logo

सिंदरी > अदानी फाउण्डेशन सिन्दरी द्वारा समलापुर आजीविका महिला ग्राम संगठन को मृदा परीक्षण डिवाइस (भू-परीक्षक) उपलब्ध कराया गया।

सिन्दरी/बलियापुर विकास प्रखण्ड के छाताटांड़ ग्राम पंचायत के समलापुर ग्राम में झारखण्ड राज्य आजीविका संवर्द्धन समाज (JSLPS) द्वारा पोषित समलापुर आजीविका महिला ग्राम संगठन के सदस्यों को अदानी फाउण्डेशन द्वारा सिन्दरी सीमेन्ट वर्कस के कारपोरेट सामाजिक दायित्व परियोजना के अन्तर्गत मृदा परीक्षण डिवाइस (भू-परीक्षक) उपलब्ध कराया गया। किसानों की आजीविका को सुदृढ़ व सवंर्द्धित करने हेतु विभिन्न प्रयास कम में मिट्टी की जाँच की असुविधा को कम करने हेतु यह कदम उठाया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिन्हा द्वारा ग्राम संगठन सदस्यों को सी०एस०आर० कार्यालय कैम्पस में आयोजित समारोह में भू-परीक्षक किट को सौंपा गया। इस अवसर पर अदानी सीमेन्ट के मुख्य निर्माण अधिकारी, पूर्वी क्षेत्र श्री रामभव गट्टू, सिन्दरी सीमेन्ट संयन्त्र प्रबन्धक एल०एम०के०वी० श्रीनिवास भी उपस्थित रहे।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बलियापुर ने सी०एस०आर० के अन्तर्गत चलायी जा रही विभिन्न परियोजनाओं का भी

निरीक्षण किया तथा अदानी फाउण्डेशन द्वारा ग्रामीण विकास हेतु संचालित योजनाओं की सराहना की। प्रखण्ड

कार्यालय द्वारा ग्रामीण विकास के कार्यों में अपेक्षित सहयोग व दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने का भी आश्वासन

दिया।

सिन्दरी सीमेन्ट संयन्त्र प्रबन्धक ने बताया गया कि सिंदरी सीमेन्ट प्लान्ट द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत अनेक परियोजनाएं चलायी जा रही हैं। विगत वित्तीय वर्ष में युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण व नियोजन, समलापुर के जोड़ियापार टोले में सड़क व पुल का निर्माण, स्वास्थ्य शिविर, बलियापुर व झरिया ब्लॉक के 250 क्षयरोगियों हेतु पोषण किट का वितरण, सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तैयारी हेतु कोचिंग व परामर्श केन्द्र, पशुपालकों व किसानों हेतु प्रशिक्षण, दुधारु पशुओं के लिए स्वास्थ्य शिविर, चारा प्रबन्धन व कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा के साथ-साथ सीमान्त किसानों को सब्जी की खेती व नर्सरी हेतु शेडनेट के साथ फलदार पौधों के बगीचे व जल संरक्षण हेतु जलाशयो का निर्माण, चेकडैम व खेत तालाब का निर्माण किया गया है।

0
202 views